कुंदन कुमार, पटना। लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। हालांकि, जब अशोक गहलोत से मीडिया ने पूछा कि महागठबंधन में 9 से 10 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ जो उम्मीदवार खड़ा किए गए हैं… इसपर उन्होंने कहा कि, उसपर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है, लेकिन हो सकता है 4 से 5 सीटों पर हम लोग फाइनली फाइट की स्थिति में हों।
राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में होगा प्रचार
अशोक गहलोत ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कहा कि हम लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। पूरी तरीके से चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल गांधी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरा बिहार विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। यही दोनों व्यक्ति चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेंगे और पूरा महागठबंधन इंडिया लाइंस एक मंच पर आकर चुनाव प्रचार करेगा।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के बीच जो पिछले 5 दिनों से तल्खी थी, उस पूरे तल्खी को खत्म करने के लिए राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को पटना भेजा था और आज की बैठक के बाद कांग्रेस और राजद का दावा है कि सब कुछ समान्य हो गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: राजद को लगा बड़ा झटका, मोहनिया से श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, BJP ने की थी शिकायत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें