कुंदन कुमार, पटना। बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अचानक आज 12 बजे होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी है। सहनी ने पीसी का समय बढ़ाकर 4 बजे कर दिया है। यह पीसी पटना के होटल मौर्य में होगा। माना जा रहा है कि मुकेश साहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ बड़ा धमाका कर सकते हैं, मुकेश साहनी अभी तक इंडिया गठबंधनकर सीट शेयरिंग नहीं होने पर नाराज दिख रहे हैं।
सहनी को नहीं मिल रहा स्पष्ट संदेश
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के एक बड़े नेता का फोन सहनी को आया और उनसे कुछ घंटों की मोहलत मांगी गई। जिसके बाद सहनी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी। जानकारी के अनुसार महागठबंधन में वीआईपी को 18 में 10 सीटें राजद के कोटे से जबकि 8 सीटें कांग्रेस के कोटे से देने की बात हो रही थी।
बावजूद सहनी को कोई स्पष्ट संदेश नहीं मिल रहा था कि उनके प्रत्याशियों का कब से सिंबल दिया जाना है और कब से प्रत्याशी नामांकन करेंगे। लगातार इंतजार के बाद आखिरकार सहनी ने गुरुवार को आनन-फानन में पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस बुला ली। सहनी के मात्र प्रेस कांफ्रेंस बुलाने से महागठबंधन खेमे में हड़कंप मच गई।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: ‘UP-बिहार में आत्मा और संस्कृति का संबंध’, दानापुर में सीएम योगी की रैली, RJD पर बोला बड़ा हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें