कुंदन कुमार, पटना। Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अब अपने अंतिम चरम पर है। बिहार एनडीए ने अपने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब सभी की निगाहें महागठबंधन पर टिकी हुई हैं। महागठबंधन के सभी बड़े नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि आज देर रात या फिर कल महागठबंधन भी सीट शेयरिंग की घोषणा कर देगी।
आपको बता दें कि लालू यादव , राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं, देर शाम VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी भी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मुकेश सहनी ने सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचातानी पर बड़ा बयान भी दिया।
मुकेश सहनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, आप जो कह रहे है। थोड़ा सा महागठबंधन अस्वस्थ हुआ है।अब हम भी दिल्ली जा रहे हैं, क्योंकि सभी डॉक्टर वहीं पर मौजूद है। वहां पर बेहतर उपचार हो जाएगा और स्वस्थ होकर हम सभी पटना लौटेंगे। सहनी का यह बयान तेजस्वी पर टोंट जैसा प्रतित होता है। साथ ही यह सवाल उठ रहा है कि महागठबंधन का सबसे बड़ा डॉक्टर कौन है तेजस्वी या राहुल?
गौरतलब है कि महागठबंधन में राजद सबसे बड़ा दल है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि पटना में ही बैठक के बाद महागठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान कर देगा। लेकिन राजद की कांग्रेस समेत अन्य दलों से बात नहीं बन पाई, जिसके बाद अब महागठबंधन के सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में दलों के सभी नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक होगी और इसी बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम मुहर लग सकती है।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, JDU और BJP को सबसे अधिक 101 सीटें मिली, जानें अन्य दलों का हाल?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें