दरभंगा। बिहार चुनाव के माहौल में सियासी उठापटक के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी का कोई भी अधिकृत उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं हुआ है। दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा कोई उम्मीदवार भाजपा में नहीं गया है। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा को समर्थन दिया है, जिसे कुछ लोगों ने गलत तरीके से हमारे प्रत्याशी से जोड़ दिया।
गौड़ाबौराम सीट पर स्पष्टता
मुकेश सहनी ने गौड़ाबौराम विधानसभा सीट को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी, लेकिन अब उसे ठीक किया जा रहा है। महागठबंधन का एकमात्र उम्मीदवार वहां से संतोष सहनी ही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है, और इस तरह की अफवाहें सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए फैलाई जा रही हैं। VIP प्रमुख ने दावा किया कि जनता का रुझान महागठबंधन की ओर है और पार्टी के सभी उम्मीदवार मजबूती से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
अफवाहों पर लगाई रोक
पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि VIP के कुछ उम्मीदवार भाजपा से संपर्क में हैं या समर्थन दे रहे हैं। मुकेश सहनी ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन का हिस्सा हैं और अंतिम समय तक इस गठबंधन के साथ ही रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें