नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। राज्यभर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन, जनसभाएं और रणनीतिक बैठकें आयोजित की जा रही हैं। बगहा मोतिहारी और राजगीर में हुए कार्यक्रमों में एनडीए नेताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए 225 सीटों के लक्ष्य की घोषणा की। इन सम्मेलनों में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं और विपक्षी महागठबंधन पर तीखे राजनीतिक हमले हुए। एनडीए नेताओं ने साफ किया कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएगा।

एनडीए का शक्ति प्रदर्शन

बगहा (पश्चिम चंपारण) विधानसभा क्षेत्र के चौतरवा में शनिवार को एनडीए ने एक विशाल सम्मेलन के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपनी रणनीति और ताकत का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम एनडीए की श्रृंखलाबद्ध रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। चौतरवा में हुए सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी, बीजेपी विधायक राम सिंह समेत बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और वीआईपी जैसे घटक दलों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

एनडीए पांच पांडवों का दल

सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन कौरवों की सेना है जबकि एनडीए पांच पांडवों का दल है। इतिहास गवाह है कि हमेशा धर्म की जीत होती है और इस बार भी पांडवों यानी एनडीए की जीत तय है । उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी शासनकाल को लालटेन युग बताते हुए कहा कि आज एलईडी का जमाना है और एनडीए सरकार ने बिहार को अराजकता से विकास की ओर मोड़ा है। उन्होंने पुल, सड़क, रोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को गिनाते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया।

फिर से नीतीश के नारे

बीजेपी विधायक राम सिंह ने कहा कि पिछली बार बगहा-04 से उन्हें सबसे अधिक वोटों से जीत मिली थी और इस बार भी जनता का समर्थन सुपरफास्ट ट्रेन की गति से विकास लेकर आएगा। सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और पूरा पंडाल 2025 में फिर से नीतीश, एनडीए 225 के नारों से गूंजता रहा। चौतरवा का यह सम्मेलन आगामी चुनाव के लिए एनडीए के एकजुटता और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गया।

तेजस्वी यादव पर सीधा हमला

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित मधुबन विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी विधायक राणा रंधीर सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान उपस्थित रहे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं को संगठित करना और विपक्ष पर सियासी प्रहार करना रहा। मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा तेजस्वी को यात्रा निकालने से पहले याद करना चाहिए कि उनके परिवार के शासनकाल में शोरूम से गाड़ियां लूटी जाती थीं, अपहरण आम बात थी और अराजकता का माहौल था। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे इतिहास वाले परिवार के नेता को मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं देखना चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता अब सब जानती है और वो लालटेन की जगह एलईडी में यकीन करती है।

इस बार बेहतर परिणाम

वहीं बीजेपी विधायक राणा रंधीर सिंह ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को पहले से भी बेहतर परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर मेहनत करें और लोगों को यह बताएं कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने किस तरह विकास की गंगा देखी है।
कार्यक्रम में भारी संख्या में एनडीए समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह संकेत दिया कि एनडीए हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। यह सम्मेलन मधुबन क्षेत्र में एनडीए के संगठनात्मक शक्ति का सशक्त प्रदर्शन माना जा रहा है।

फिर सत्ता में लौटने का विश्वास

नालंदा जिले के राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिद्दुपुर फतेहपुर स्थित एक निजी सभागार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन बिगुल सिंह ने किया। सम्मेलन में जेडीयू विधायक कौशल किशोर, बीजेपी नेता और सिलाव नगर परिषद की मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। विधायक कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और 2025 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजगीर में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जिसकी वजह से आज यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में विरोध होना चाहिए, लेकिन अनुशासनहीनता किसी भी पार्टी की कमजोरी बन सकती है। कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मतभेद पार्टी की दिशा को प्रभावित नहीं कर सकते, और सभी को मिलकर 2025 की जीत सुनिश्चित करनी है। मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी ने कहा कि नीतीश कुमार की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए 2025 में उन्हें पुनः सत्ता में लाना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केवल खुद वोट न करें, बल्कि हर मतदाता को बूथ तक पहुंचने की जिम्मेदारी भी निभाएं। सम्मेलन में पिछले पांच वर्षों के विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई और कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि आगामी चुनाव में एनडीए की जीत केवल संभव नहीं बल्कि ऐतिहासिक होगी।