पटना. बिहार की राजनीति में लगातार उठापटक के बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन (INDIA गठबंधन) में सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर गठबंधन को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना है, तो इसे राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि हमारे नेता हर कुर्बानी देने को तैयार हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि बिहार हर परिस्थिति में बचे। जनता चाहती है कि INDIA गठबंधन की सरकार बने। वह कहती है कि वह राहुल गांधी के संघर्ष और उनके विचारों के साथ है। जनता कई कदम आगे है और हमारी पार्टी व राहुल गांधी को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है। हमें हर परिस्थिति में राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की जरूरत है।

मैत्रीपूर्ण लड़ाई का कोई औचित्य नहीं

उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी विवाद पर भी खुलकर बात की और राजद पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं कि मैत्रीपूर्ण लड़ाई का कोई औचित्य नहीं है। इसका संदेश जनता में गलत जा रहा है। जो सीट कांग्रेस की है, उस पर आप (राजद) कैसे चुनाव लड़ सकते हैं? यह गलत है।

लड़ाई मोदी बनाम राहुल गांधी

सांसद ने यह भी कहा कि बिहार में असली लड़ाई किसके बीच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी राय में यह लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो INDIA गठबंधन को इससे लाभ मिलेगा। हर परिस्थिति में राहुल गांधी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने से गठबंधन को राजनीतिक रूप से फायदा पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: सरकार बनने पर जीविका दीदी एवं संविदा कर्मी को मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा, तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा