कुंदन कुमार, पटना। Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार का दिन पूरी तरह राजनीति के रंग में डूबा नजर आ रहा है। बिहार की सियासत के लिए यह “सुपर संडे” बेहद खास साबित हो रहा है, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना की सड़कों पर रोड शो के ज़रिए एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में उतरेंगे, तो दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बेगूसराय और खगड़िया में जनसभाओं को संबोधित कर महागठबंधन को मजबूती देने की कोशिश करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का पटना रोड शो शाम पांच बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा और उद्योग भवन (गांधी मैदान के पास) तक जाएगा। यह रोड शो लगभग 1.6 किलोमीटर लंबा होगा, जो नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज से होकर गुज़रेगा। पूरे रूट को सुरक्षा एजेंसियों ने घेरे में ले लिया है और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए 30 से अधिक मंच बनाए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में भाजपा और जदयू कार्यकर्ता जुटेंगे। कार्यक्रम की जिम्मेदारी मंत्री नितिन नवीन को सौंपी गई है। रोड शो के बाद मोदी शाम 6:45 बजे पटना के एक प्रमुख गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल पटना तक सीमित नहीं है। वे दिनभर बेहद व्यस्त रहेंगे। सुबह 11 बजे वे आरा में और दोपहर 1 बजे नवादा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए विपक्ष पर हमला बोलेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 3 नवंबर को मोदी सहरसा और कटिहार में रैलियां करेंगे, जबकि 4 नवंबर को महिलाओं के साथ विशेष संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भाजपा और जदयू इस रोड शो को चुनावी माहौल के लिए “गेम चेंजर” बता रही हैं।

वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी आज पूरे दमखम के साथ मैदान में है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज बेगूसराय के सोना चिमनी ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे और खगड़िया के जेएनकेटी इंटर स्कूल मैदान में दोपहर 2:15 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों इलाकों में कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और पार्टी को उम्मीद है कि राहुल गांधी की मौजूदगी से जनसमर्थन में इज़ाफा होगा। राहुल गांधी के मंच पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे, जिससे महागठबंधन में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जा रही है। उधर तेजस्वी की महुआ और मोकामा में रैली होनी है।

राहुल गांधी की यह इस चुनावी सीजन में तीसरी बिहार यात्रा है। इससे पहले भी वे राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रचार कर चुके हैं। आने वाले दिनों में उनका प्रचार अभियान और तेज होने वाला है। 4 नवंबर को वे गया के वजीरगंज और औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में सभाएं करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 3 नवंबर को पटना पहुंचेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘बहुत देर कर दी हुजूर आते आते…’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सपा की प्रतिक्रिया आई सामने, जानें पीयूष प्रियदर्शी ने क्या कहा?