पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल में जहां एक ओर एनडीए अपने विकास मॉडल और नेतृत्व को लेकर जनता से समर्थन मांग रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री की हालिया सभाओं और जनसभाओं के दौरान की स्थिति को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब उस स्थिति में नहीं हैं कि वे चुनावी मंचों पर प्रभावी ढंग से प्रचार कर सकें।
मुख्यमंत्री की स्थिति चिंताजनक
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो स्थिति है, उस पर लगातार तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे हैं कि वे अचेत अवस्था में हैं। उनका यह हाल किसने किया, यह जनता जानना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कल नीतीश कुमार मंच पर अपने ही उम्मीदवार का नाम तक नहीं ले पा रहे थे। कई सार्वजनिक मंचों से उनका अजीब व्यवहार देखने को मिला है, जो चिंता का विषय है। हम तो चाहते हैं कि नीतीश कुमार दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें।
बिहार को चाहिए नया नेतृत्व
तिवारी ने आगे कहा कि बिहार की जनता प्रदेश के मुखिया की इस हालत को देखकर चिंतित है। अब राज्य को एक नए नेतृत्व की ज़रूरत है, और बिहार में नई सरकार बनने जा रही है। जनता अब बदलाव चाहती है।
ये भी पढ़ें: सरकार बनने पर जीविका दीदी एवं संविदा कर्मी को मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा, तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें