पटना/दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ पटना में तेजस्वी यादव की अगुवाई में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विधायकों की चुनावी बैठक कर बिगुल फूंक दिया है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा की कोर कमेटी बिहार चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है।

विधायकों और पदाधिकारियों की अहम बैठक

राजद की रणनीति बैठक
पटना के वन पोलो रोड स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर बुधवार को 121 विधायकों और पदाधिकारियों की अहम बैठक कुछ देर में होगी। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर सीटों की संख्या जनता के मूड, और वॉटर राइट्स यात्रा से मिले फीडबैक पर चर्चा होगी। तेजस्वी यादव ने विधायकों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां भी दीं और टिकट बंटवारे के संकेत भी दे दिए। तेजस्वी ने कहा कि जनता हमारे साथ है, और इस बार हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।

वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा,
उनका कहना है कि एनडीए अब डूबती नैया है, जिस पर कोई सवार नहीं होना चाहता। जनता ने इनका साथ छोड़ दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा पटना से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। जनता ने साथ छोड़ दिया है। NDA डूबती नैया है इसपर कोई सवार होना नहीं चाहता। ये चाहे लाख बैठकें करें जनता के दिलों से NDA उतर गई है। बिहार की जनता NDA सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

भाजपा की बैठक दिल्ली में

उधर, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा की बिहार कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, वरिष्ठ नेता और अन्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे।माना जा रहा कि जिन बिंदुओं पर चर्चा होगी
उसमें से सीट बंटवारा,वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक और पीएम मोदी व उनकी मां पर विपक्ष की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने यात्रा के दौरान जुटी भीड़, क्षेत्रीय समीकरण और विपक्ष के आरोपों की समीक्षा कर आगे की रणनीति पर मंथन करेगी।

सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में हलचल

जहां एक ओर राजद अपने संगठन को जमीन पर उतारने में लगा है, वहीं एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर अंदरखाने मंथन तेज हो गया है। दोनों गठबंधनों के नेता अब सीधे जनता से संवाद की तैयारी में हैं। बिहार की राजनीति अब पूरी तरह चुनावी मोड में है और आने वाले दिनों में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।