महुआ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे और पूरे रास्ते में जोरदार नारेबाजी होती रही।
तेज प्रताप यादव महुआ से पहले भी विधायक रह चुके हैं और इस बार वे एक बार फिर उसी सीट से चुनावी मैदान में हैं। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महुआ की जनता मेरे परिवार की तरह है। हम यहां विकास, रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बार भी जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा और जीत तय है।
तेज प्रताप यादव ने 2015 में पहली बार महुआ से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से जीत हासिल की थी। एक बार फिर जब लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया तो उन्हें अपनी पार्टी बना ली और महुआ से चुनावी मैदान में उतर गए।
- बिहार चुनाव शेड्यूल: दो चरणों में मतदान
- बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं.
- पहला चरण: 6 नवंबर 2025
- दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025
- मतगणना की तारीख: 14 नवंबर 2025
तेज प्रताप यादव का राजनीतिक सफर
तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और लालू परिवार की राजनीतिक विरासत का एक अहम चेहरा माने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की है और खुद को एक स्वतंत्र राजनीतिक शक्ति के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें