Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत में आज बड़ा दिन है। लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच अब सीधी सियासी जंग शुरू हो गई है। आज यानी रविवार (2 नवंबर) को तेजस्वी यादव दो अहम सीटों मोकामा और महुआ में चुनावी सभा करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों सीटों पर माहौल पूरी तरह अलग लेकिन बेहद गर्म है, एक तरफ हालिया हत्या कांड के बाद मोकामा में कानून व्यवस्था का सवाल है, वहीं दूसरी ओर महुआ में अपने ही बड़े भाई तेज प्रताप से अप्रत्यक्ष मुकाबला है।
मोकामा में तेजस्वी की रैली
तेजस्वी यादव का पहला पड़ाव मोकामा रहेगा। यहां वे आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में जनसभा करेंगे। तेजस्वी का यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि मोकामा में हाल ही में राजद के पूर्व नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासी तूफान मचा हुआ है। इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव पहली बार इस घटना के बाद यहां पहुंच रहे हैं, इसलिए उनके बयान पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में देर रात पटना पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार भी किया है।
मोकामा विधानसभा सीट पहले से ही चर्चा में रही है। इस सीट पर अनंत सिंह, सूरजभान सिंह (पति वीणा देवी), और पीयूष प्रियदर्शी जैसे दिग्गजों के कारण मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। अब तेजस्वी की रैली से यहां आरजेडी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
महुआ में भाई के खिलाफ मांगेंगे वोट
तेजस्वी यादव का दूसरा बड़ा पड़ाव वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट होगी। यहां वे आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन के लिए प्रचार करेंगे। लेकिन इसी सीट से उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। यानी इस बार महुआ में भाई बनाम भाई की सियासी लड़ाई देखने को मिलेगी। तेजप्रताप यादव पहले भी 2015 में महुआ से विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाकर नया दांव खेला है। वहीं तेजस्वी ने आरजेडी से मौजूदा विधायक मुकेश रोशन पर भरोसा जताया है।
तेजप्रताप भी दे चुके हैं चेतावनी
उधर दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, अगर तेजस्वी महुआ में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आते हैं, तो मैं भी राघोपुर में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए घर-घर जाकर प्रचार करूंगा। गौरतलब है कि राघोपुर वही सीट है जहां से खुद तेजस्वी यादव चुनाव मैदान में हैं। यानी 2 नवंबर को भाइयों के बीच राजनीतिक मुकाबले की तस्वीर साफ दिखेगी।
ये भी पढ़ें- मोकामा हत्याकांड मामले में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, पटना पुलिस ने देर रात लिया बड़ा एक्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

