पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। सीट बंटवारे को लेकर जारी अटकलों के बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अब गठबंधन में कोई भ्रम या असमंजस की स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हाल ही में दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बैठक हुई है, जिसमें सभी मुद्दों पर बातचीत सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ समस्या आता है तो उसका समाधान निकाला जाता है। उसी क्रम में हम लोग दिल्ली गए और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बिहार के संदर्भ में विस्तार से बातचीत हुई है और अब कोई भ्रम नहीं है। सीट और उम्मीदवारों को लेकर जल्द ही प्रेस नोट जारी किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कुछ देर में उम्मीदवारों और सीटों को लेकर आधिकारिक सूचना मीडिया को उपलब्ध कराएंगे।

दिलीप जायसवाल का भी आया बयान

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई। बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति, नामांकन की प्रक्रिया और आगे की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। एनडीए पूरी एकता के साथ चुनाव में उतर रहा है।

उन्होंने एक बड़ा संकेत देते हुए कहा कि भाजपा, उपेंद्र कुशवाहा को विधान परिषद (MLC) की सीट देने का काम करेगी। वे और उनके समर्थक कल से नामांकन प्रक्रिया में सक्रिय हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ‘संजय-विजय और ललन सिंह ने JDU को बर्बाद कर दिया’, नामांकन के बाद तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा बयान