कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर अभी तक खींचतान चल रही है। एक तरफ चिराग और मांझी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, तो वही दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा भी अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। पिछले तीन से चार दिनों में लगातार चल रही बैठकों और बातचीत का दौर लगातार जारी है।
एक तरफ जीतन राम मांझी लगातार अपना दर्द बयां कर रहे हैं। उधर उपेंद्र कुशवाहा सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी मांगों को रख रहे हैं। इन्हीं सब के बीच लगातार भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज नेता अपने सहयोगी दलों को मनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा के सरकारी आवास पर विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा बातचीत करने के लिए पहुंचे। करीब एक घंटे तक यह बैठक चली। NDA में भाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को 6 सीटें ऑफर की है, जबकि उनकी मांग 12 सीटों की है।
इन्हीं मुद्दों पर बातचीत कर विनोद तावड़े उपेंद्र कुशवाहा के घर से निकले और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, सब कुछ ठीक-ठाक है। उपेंद्र कुशवाहा से अच्छी से बातचीत हुई है, कोई भी नाराज नहीं है। बहुत जल्दी ही सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने चिराग और मांझी से बातचीत होने के मामले में कहा कि, सबसे बातचीत हो गई, आपलोग चिंता नहीं कीजिये? सबकुछ ठीक ठाक है।
ये भी पढ़ें- पटना में सम्राट चौधरी के आवास पर बड़ी बैठक, सीटों को लेकर मंथन तेज, NDA में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद सुलझे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें