Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव-2025 का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। तारीख़ों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज़ हो गई है। इस बीच चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लिया है ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। आयोग ने साफ कहा है कि जिनके पास EPIC यानी मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे भी वोट डाल सकेंगे, बशर्ते उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। इसके लिए आयोग ने 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची जारी की है।
आयोग की 7 अक्टूबर 2025 की अधिसूचना के मुताबिक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन संबंधी दस्तावेज़, सरकारी विभागों के सेवा पहचान पत्र, UDID कार्ड और आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ स्मार्ट कार्ड दिखाकर भी मतदान किया जा सकेगा। यानी अब वोट डालने में पहचान पत्र की कमी किसी मतदाता को नहीं रोकेगी।
चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि बिहार समेत जिन आठ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, वहां लगभग सभी मतदाताओं को पहले ही वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिए गए हैं। साथ ही निर्देश दिया गया है कि नए मतदाताओं को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के 15 दिनों के भीतर EPIC उपलब्ध कराया जाए।
यह फैसला राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार के ग्रामीण इलाकों में अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके पास पहचान के सीमित दस्तावेज़ मौजूद हैं। आयोग का यह कदम लोकतंत्र को और व्यापक बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
खास बात यह है कि आयोग ने पर्दानशीन महिलाओं के लिए भी विशेष इंतज़ाम करने के आदेश दिए हैं। मतदान केंद्रों पर महिला मतदान अधिकारियों की नियुक्ति होगी, ताकि उनकी पहचान की प्रक्रिया गरिमा और निजता के साथ पूरी हो सके।
इस बार बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को संपन्न होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। आयोग के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता शामिल हैं। ऐसे में यह चुनाव बिहार की जनता की नई राजनीतिक दिशा और लोकतंत्र की असली परीक्षा तय करेगा।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: सीट बंटवारे से जीतन राम मांझी संतुष्ट नहीं, NDA छोड़ने पर ले सकते हैं बड़ा फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें