Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज (रविवार) को आखिरी दिन है। शाम 6 बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। दूसरे चरण में बाकी बची 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनावी शोर थमने से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अररिया पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
अररिया में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, मतदाताओं का उत्साह बताता है कि 14 नवंबर को जब EVM खुलेगी तो बिहार की जनता जनार्दन फिर से निर्णय लेने वाली है कि फिर एक बार NDA सरकार… बिहार का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है, उस गौरवशाली अतीत के धनी बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा करने वाले लोग कौन हैं? वही बिहार के असली अपराधी हैं, जिन लोगों ने बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। वे लोग आज बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके आपके बीच में चुनाव में आ रहे हैं। आपको लालच देने का प्रयास कर रहे हैं, जिन लोगों का अतीत कलंकित और काला है उन पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है।
जंगलराज नहीं आने देना है- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि, ये वहीं लोग हैं जिन्होंने बिहार को पीछे के पायदान पर धकेला। आज वही लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और राजद की सरकार के समय जो बिहार कभी दुनिया को ज्ञान देता था, उस बिहार के सामने खुद की साक्षरता पर संकट ला दिया था।
उन्होंने कहा- 2005 में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी, जिसके बाद बिहार का नौजवान आईएएस, आईपीएस, आईएफएस बनता है, बिहार का नौजवान हर क्षेत्र में कुछ नया करके देश और दुनिया के लिए नया मॉडल तैयार कर रहा है। बिहार की विकास की यात्रा थमनी नहीं चाहिए। याद रखिए लोग बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, लेकिन बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने देना है।
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने कुछ इस अंदाज में दी तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई, साथ में कही ये चौंकाने वाली बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

