Asaduddin Owaisi In Bihar Elections: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) इस बार पूरी ताकत के साथ बिहार चुनाव में उतर रही है। असदुद्दीन ओवैसी बिहार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हैदराबाद एंड कंपनी बिहार में डेरा डाले हुए हैं। असदुद्दीन ओवैसी भले ही बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनका फोकस मुस्लिम बहुल सीटों पर हैं। इन सीटों में भी वह सीमांचल में ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीमांचल के विधायकों पर निशाना साधा, जो जीते AIMIM के सिंबल पर और बाद में राजद में चले गए। ओवैसी ने कहा कि इस बार 4 का जवाब 24 से देंगे।
बहादुरगढ़ में एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि “जिन लोगों ने सोचा था कि अगर चार को तोड़ दिया जाए तो ये लोग कमजोर हो जाएंगे. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चार का जवाब 24 से दिया जाएगा। इसी सभा में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए वक्फ कानून को काला कानून बताया है।
ओवैसी ने कहा कि हम पीएम मोदी से यही कह रहे हैं कि वक्फ का काला कानून बनाकर आप सोचते हैं कि मस्जिदें, दरगाह, खानकाह और कब्रिस्तान छीन लिए जाएंगे. आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम मस्जिद नहीं छोड़ने वाले हैं. हम अपनी खानकाहों, दरगाहों और कब्रिस्तानों की जमीन नहीं छोड़ने वाले हैं। नीतीश कुमार, मोदी, चिराग पासवान और कुशवाहा साहब ने मिलकर ऐसा गंदा कानून बनाया है, जिसके जरिए वे हमारी मस्जिदों को छीनना चाहते हैं।
आपने देखा कि ओवैसी ने भारतीय संसद में क्या किया… ईश्वर ने मुझे बोलने का मौका दिया. मैं आप सभी की तरफ से भारतीय संसद में खड़ा हुआ और कहा कि हम इस काले कानून को स्वीकार नहीं करते। मैंने संसद में कहा, ‘सुनो मोदी, अमित शाह, हम अपनी मस्जिद का व्यापार नहीं कर सकते’… फिर, मैंने संसद में उस कानून को फाड़ दिया।
मुस्लिम सीटों पर ओवैसी का फोकस
ओवैसी भले ही कह चुके हों की वह बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनका फोकस मुस्लिम बहुल सीटों पर हैं। इन सीटों में भी वह सीमांचल में ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, जहां से पिछले बार उनके 5 विधायकों जीत के आए थे। सीमांचल बिहार के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है, ओवैसी का कहना है कि तेजस्वी, नीतीश सीमांचल का विकास होना नहीं देखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ जब हुई, जब सीमांचल के लोगों ने अपनी कयादत बना ली। पिछले चुनाव में AIMIM के 5 विधायक राजद में भाग गए थे, जिन्हें ओवैसी ने गद्दार बताया है और कहा है कि 4 की जगह 24 लेकर आएंगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक