पटना। बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच बांकीपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि NDA पूरी तरह से चुनावी मिशन के लिए तैयार है, जबकि विपक्ष अब भी मैदान में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि NDA के नेता पूरी ताकत के साथ चुनावी मिशन पर उतर चुके हैं। हमारी रणनीति तैयार है, सीटों का आंकड़ा फाइनल हो चुका है और प्रत्याशियों का चयन भी कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही बिहार दौरे पर आ चुके हैं और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई जगहों पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी NDA उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं।
विपक्ष पर सीधा हमला
नितिन नबीन ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि दूसरी तरफ विपक्ष के नेता अभी तक घर से बाहर निकलने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उनके पास न तो रणनीति है, न तैयारी और न ही कोई ठोस एजेंडा। जनता को भी अब यह साफ दिखने लगा है।
बांकीपुर की जनता का आशीर्वाद फिर मिलेगा
बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते आ रहे नितिन नबीन ने अपने क्षेत्र की जनता पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी बांकीपुर की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। हमने विकास को अपना मूल मंत्र बनाया है। पटना के शहरी इलाकों में जो बदलाव हुआ है, उसमें बांकीपुर की भूमिका और योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें