लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का पहला राउंड 6 नवंबर को होगा। वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। सभी पार्टियां फिल्डिंग सेट कर चुकी हैं। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से पार्टी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार में माहौल बनाएंगे।

योगी के दौरे की तैयारियां पूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार के सिवान, लालगंज एवं अगिआंव विधान सभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार भाजपा (Bihar Assembly Elections 2025) के पदाधिकारियों का कहना है कि सीएम योगी की जनसभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी जनसभा के माध्यम से भाजपा पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे और बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील करेंगे।

READ MORE: एकता दिवस 2025: सरदार पटेल की 150वीं जयंती आज, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

बिहार की जनता से संवाद करूंगा

सीएम योगी ने अपने बिहार दौरे को लेकर एक्स हैंडल पर लिखा कि भारत की प्रेरणा भूमि बिहार की पावन (Bihar Assembly Elections 2025) धरा पर आज पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज संस्कार, सृजन और संस्कृति की पावन स्थली सिवान, वैशाली और भोजपुर की जनता-जनार्दन से संवाद करूंगा। समूचा बिहार एनडीए के सुशासन के साथ खड़ा है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें