कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में अब चुनावी तैयारियों के बीच सियासी दलों द्वारा बयानबाजी का सिलसिला और भी तेज हो चुका है. वहीं, पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार भी जमकर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि, ‘हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और’.

तेजस्वी के एक हाथ में संविधान और दूसरे में शरिया कानून

बिहार बीजेपी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में तेजस्वी यादव के एक हाथ में संविधान लिए हुए दिखाया गया है, तो दूसरे हाथ में छुपा कर शरिया कानून के किताब को रखे दिखाया है. साथ ही लिखा गया है कि, ‘हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और.’ बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने यह पोस्ट किया है.

इस पोस्टर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव ने राज्य में शरिया कानून लागू करने का मन बना लिया है. संविधान को हाथ में रखकर वह सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘शब्द लोकतंत्र के मंशा शरीयत की’

वक्फ बिल के खिलाफ किया था प्रदर्शन

कुल मिलाकर देखें तो वक्फ बिल को लेकर जो प्रदर्शन विपक्षी पार्टियों ने पटना के गांधी मैदान में किया था, जिसमें तेजस्वी यादव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा था और वक्फ संशोधन बिल को गलत बताया था, उसको लेकर ही बीजेपी तेजस्वी पर निशाना साध रही है और उसे शरिया कानून लागू करने की मंशा रखने वाला नेता बताने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 500 से अधिक अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलों के बदले गए RO-BRO और BDO