बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने रविवार को महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अब यह गठबंधन केवल नाम मात्र का रह गया है और इसकी कोई राजनीतिक अहमियत नहीं बची है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है और अब उसमें कोई एकजुटता नहीं रह गई है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन अब कोई चीज नहीं रह गई है. एनडीए के खिलाफ अकेले किसी दल में लड़ने की ताकत नहीं थी, इसलिए यह गठबंधन बना. लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने अब तक इसे पूरी तरह स्वीकार नहीं किया. ऐसे में महागठबंधन एक तरह से बिखर चुका है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: RJD में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, रितु जायसवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा

गिरिराज सिंह यह भी कहा कि आज एनडीए पूरी मजबूती से एकजुट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके प्रमुख नेता हैं. सिंह के मुताबिक, हम सभी एनडीए घटक दल मिलकर एकजुटता से चुनाव लड़ रहे हैं और जनता का भरोसा हमारे साथ है.

गौरतलब है कि बिहार में विपक्षी दलों राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, और वाम दलों के बीच लंबे समय से सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद की खबरें सामने आती रही हैं. कांग्रेस और राजद के बीच कई मुद्दों पर असहमति भी देखी गई है, जिससे महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझसे 2 करोड़ 70 लाख मांगे गए’, राबड़ी देवी के आवास पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, कुर्ता फाड़ जमीन पर लेट गया पूर्व प्रत्याशी