पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। सबसे खास नाम लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें भाजपा ने अलीनगर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मुझ पर विश्वास व्यक्त करने हेतु भाजपा एवं एनडीए के समस्त केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ। अलीनगर की जनता की सेवा तथा भाजपा-एनडीए की लोकहितकारी नीतियों को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहूंगी।”

भाजपा की इस घोषणा को लोकलुभावन रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि मैथिली ठाकुर युवा वर्ग में खासा प्रभाव रखती हैं और उनके गाने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों द्वारा देखे-सुने जाते हैं। पार्टी को उम्मीद है कि मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता से अलीनगर सीट को जीतने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए (भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दल) और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में भाजपा की यह दूसरी सूची काफी अहम मानी जा रही है। अब देखना होगा कि मैथिली ठाकुर राजनीति के मंच पर भी अपनी गायकी की तरह ही जादू चला पाती हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- ‘संजय-विजय और ललन सिंह ने JDU को बर्बाद कर दिया’, नामांकन के बाद तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा बयान