पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गरमाहट बढ़ गई है. बयानबाजियों का दौर और भी तेज हो गया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “उनके (तेजस्वी यादव) पिता जी (लालू यादव) और माता जी के समय में 2,000-2500 करोड़ रुपए का बजट होता था और अब 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट बिहार सरकार का है. उन्होंने कहा कि समझ में नहीं रहा है कि तेजस्वी यादव क्या बोल रहे हैं? और उनको खुद समझना चाहिए कि बिहार में विकास की गंगा बही है और उससे बिहार की प्रगति हुई है.

राजद का घोटाला करने का स्वाभाव है: नित्यानंद

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के प्रयास से बिहार में विकास ही विकास है. आज किसी भी कार्य करने के लिए बजट की कोई कमी ही नहीं है. जो तेजस्वी जी बजट पूछ रहे हैं तो उनको तो घोटाला करने का स्वाभाव है. जब जरूरत होती है तो सरकार उसी हिसाब से बजट लाती है.

बजट है तभी खाते में पैसा जा रहा: नित्यानंद राय

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. जब बजट की जरूरत होगी, पीएम मोदी ने किस प्रकार से बिहार के लिए दरवाजा खोल रखे हैं. नीतीश कुमार की सरकार सक्षम है, जो घोषणा करती है उसको पूरा करती है. उन्होंने कहा कि अब तो खाते में पैसा जा रहा है. उनको समझना चाहिए कि बजट है तभी तो जा रहा है.

तेजस्वी ने बजट को लेकर उठाए सवाल

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने पटना में रविवार को नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इतनी योजनाओं की जो घोषणा की गई हैं, उसके लिए पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि कुल 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ की घोषणाएं की गई हैं, लेकिन बिहार का राजस्व सृजन क्या है? ये भी सरकार को बताना चाहिए.

ये भी पढ़ें- वैशाली: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भारी बवाल, स्थानिय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ लगे ‘GO BACK’ के नारे