Pappu Yadav Big Claim on Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच सांसद पप्पू यादव ने बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है। पप्पू यादव ने दावा किया कि चुनाव में BJP के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha ) समेत 12 मंत्री हार रहे हैं। सांसद ने कहा कि बिहार में जनता एनडीए की सरकार से परेशान हो चुकी है। अब जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन इस चुनाव में आगे है।
पप्पू यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह कोई ज्योतिष नहीं है, लेकिन बिना चोरी और नफरत के बीजेपी चुनाव नहीं जीत रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सीमांचल की जनता के असली मुद्दों बाढ़, पलायन, रोजगार, किसानों और बेटियों की शिक्षा पर बात करनी चाहिए, लेकिन वे इनसे ध्यान हटाने के लिए धर्म और नफरत की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक ये मुसलमानों का नाम लेकर नफरत की राजनीति नहीं करेंगे, तब तक चुनाव नहीं जीत सकते है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के 12 मंत्री और दोनों डिप्टी सीएम अपनी सीट हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखीराय, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सब हार रहे हैं। जनता अब जाग चुकी है और यूथ बदलाव चाहता है।
पप्पू यादव ने कहा कि इस बार महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं पेज थ्री कल्चर की हैं, वे मोदी के साथ हो सकती हैं, लेकिन आम महिलाएं अब बदलाव चाहती हैं। नीतीश कुमार की योजनाएं असफल रहीं और खुद उनके सहयोगी अब उनके खिलाफ खंजर चला चुके हैं।
सीमांचल में NDA का सूपड़ा साफ
सीमांचल क्षेत्र में अमित शाह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा, लेकिन मैं कहता हूं कि सीमांचल में NDA का सफाया तय है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, लेकिन 69 लाख SIR फाइलों के बाद भी वे यह नहीं बता पाए कि कितने घुसपैठिए हैं। अगर 1000 का आंकड़ा बता दें तो मैं मान जाऊं।
चुनाव आयोग बीजेपी का बन चुका है ए-स्क्वॉड
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी का ए-स्क्वॉड टीम बन गया है। अफसर गलत इंक लगाते हैं और आयोग सफाई देता है. यह आयोग अब बीजेपी का दफ्तर बन चुका है।
पूर्णिया, सुपौल और अररिया में पप्पू यादव की अग्नि परीक्षा
पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव भले ही विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद उनकी साख दांव पर लगी है। पप्पू यादव को पार्टी नेतृत्व के करीबी भी माना जाता है। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ उनके रिश्ते जगजाहिर हैं। ऐसे में कांग्रेस में अपनी सियासी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं, तो उन्हें खुद को साबित करके दिखाना होगा। सीमांचल में पप्पू यादव कांग्रेस का चेहरा बन चुके हैं, जिसके चलते पूर्णिया जिले की विधानसभा सीटों के साथ-साथ सुपौल और अररिया जिले की विधानसभा सीटों पर उनका सियासी इम्तिहान है। कांग्रेस का सारा दारोमदार इसी दूसरे चरण की सीटों पर टिका हुआ है। कांग्रेस के 37 उम्मीदवार दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

