बेगूसराय। शनिवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चलेगा। यह सभा सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमिताभ भूषण के समर्थन में आयोजित की गई थी।
बिहार बनेगा शिक्षा और उद्योग का केंद्र
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बिहार के विकास का खाका खींचते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य में ऐसे विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे, जहां दुनिया भर के छात्र पढ़ने आएंगे। उन्होंने कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक गरिमा को फिर से जीवंत किया जाएगा ताकि बिहार फिर से ज्ञान और नवाचार का केंद्र बन सके।
उन्होंने कहा कि अब देश को मेड इन इंडिया से आगे बढ़कर मेड इन बिहार की दिशा में सोचना होगा। बिहार के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जरूरत सिर्फ अवसर और भरोसे की है,
मोदी-अडानी गठजोड़ पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा जिस दिन जनता को समझ में आ जाएगा कि मोदी और अडानी पार्टनर हैं, उस दिन खेल खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य और बेरोजगार युवाओं की आवाज़ का है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने देश की संपत्ति कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप दी है, जबकि आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है।
महागठबंधन में एकजुटता का प्रदर्शन
राहुल गांधी की इस जनसभा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, आईआईपी पार्टी के नेता आई.पी. गुप्ता, वामदल, राजद और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मंच पर मौजूद रहे। महागठबंधन के सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन और रोजगार आधारित राजनीति को चुनेगी। सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार का युवा अब बदलाव चाहता है और वह बदलाव महागठबंधन लेकर आएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

