छपरा. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी मैदान में उतरने जा रही है. प्रशांत किशोर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने तंज कसा है.

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कि “भाई, पहले ये दूसरों का प्रचार करते थे, ढोल बजाते थे, अब अपने लिए बजा रहे हैं, इसमें क्या फर्क पड़ता है? हर चुनाव में 4-5 नए राजनीतिक दल बनते हैं. पिछली बार भी आपने देखा होगा, रातों-रात पूरे पटना में बैनर लग गए थे. उनकी भी जमानत जब्त हुई और उनके लोगों की भी.

सुधाकर सिंह ने कहा कि जन सुराज के अध्यक्ष अगर चुनाव लड़ने लगे तो उनकी भी जमानत जब्त होगी और उनके प्रत्याशियों का क्या हाल होगा यह तो चुनाव के बाद समझ आएगा. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल पर कहा कि यह लोग भ्रष्ट हैं. पहले भी विवादों में रहे हैं. ऐसे लोग भाजपा के ही प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में SIR पर विपक्ष के आरोपों का चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा- इनके पास कहां से आंकड़े आते हैं?