पटना। बिहार की सियासत में महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान पर अब भाजपा (BJP) ने हमला तेज कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के घटक दलों के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ मची हुई है, यही वजह है कि अब तक सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सका है।

पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन में जिस तरह आपसी मतभेद और वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, वही इस बात का प्रमाण है कि वे एकजुट नहीं हैं। अब चाहे वे कितनी भी बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए यह दिखाने की कोशिश करें कि हम एक साथ हैं, जनता सब समझती है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जो लोग अपनी सीटों का बंटवारा तक नहीं कर पा रहे, वे सरकार चलाने की क्षमता कैसे रख सकते हैं? बिहार की जनता अब भ्रम में नहीं आने वाली है। आने वाले चुनाव में जनता महागठबंधन की कलह और अव्यवस्था का जवाब देगी।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की घोषणा ‘गेम चेंजर’, मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन को समझना होगा समीकरण