लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना ने जैसे-जैसे रफ़्तार पकड़ी, राजनीतिक दलों की धड़कनें भी तेज़ होती गईं। इसी बीच लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुरुआती रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता का भरोसा इस बार फिर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में मज़बूती से खड़ा दिखाई दे रहा है।

देश को नई दिशा देगा बिहार

मतगणना केंद्र से बाहर निकलते हुए सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा जिसका अनुमान था, वही अब नतीजों में बदल रहा है। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जो विश्वास जताया है, वह सिर्फ प्रदेश ही नहीं, पूरे देश को नई दिशा देगा।

विपक्ष पर साधा निशाना

सिन्हा ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए अपने पुराने बयान ‘अप्पू-पप्पू’ का फिर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना सोच-समझे उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जनता अब बातों से नहीं, काम से प्रभावित होती है। अप्पू और पप्पू जैसे लोगों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। वे सिर्फ शोर मचाते हैं, जबकि जनता विकास, सुरक्षा और स्थिरता को प्राथमिकता देती है। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि इस बार के नतीजे कई एग्जिट पोल से भी बेहतर हो सकते हैं। हम भरोसा रखते हैं कि जनता ने जो समर्थन दिया है, वह परिणामों में साफ़ दिखाई देगा। मेहनत और सेवा का प्रतिफल अवश्य मिलता है। लखीसराय में शुरुआती रुझानों में सिन्हा को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जबकि कई सीटों पर मुकाबला कड़ा बना हुआ है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अंतिम नतीजे आने में अभी समय लग सकता है, लेकिन राजनीतिक बयानबाज़ी से लेकर मतगणना केंद्रों की हलचल तक, बिहार की राजनीति में दिनभर गर्माहट बनी रही। जैसे-जैसे शाम ढलेगी, तस्वीर और स्पष्ट होगी और यह तय होगा कि बिहार की जनता ने इस बार किसके हाथ में सत्ता की चाबियां सौंपी हैं।