पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राघोपुर से राजद (RJD) उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जनता के बीच बड़ा वादा किया है। तेजस्वी ने किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों के हित में कई घोषणाएं करते हुए कहा कि अगर बिहार में RJD की सरकार बनती है, तो राज्य में खेती से लेकर रोजगार तक की दिशा बदल दी जाएगी।
सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी
तेजस्वी यादव ने कहा कि धान की खरीद पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अतिरिक्त 300 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा, वहीं गेहूं की खरीद पर MSP से 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए अब बिजली का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा सरकार आने पर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी।
तीस हजार रुपए डाले जाएंगे
यही नहीं महिलाओं के लिए भी तेजस्वी ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि माई-बहन मान योजना के तहत राज्य की हर पात्र महिला को 14 जनवरी को 30,000 रुपये की वार्षिक सहायता राशि दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा हम महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को सशक्त बनाना चाहते हैं। मकर संक्रांति के दिन हर पात्र बहन और मां के खाते में सीधे 30 000 रुपये डाले जाएंगे।
परिवार के साथ रह सकेंगे सरकारी कर्मचारी
सरकारी कर्मचारियों के हित में भी उन्होंने नीति परिवर्तन का वादा किया। तेजस्वी ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी कर्मियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग उनके गृह जिले से अधिकतम 70 किलोमीटर के दायरे में ही किया जाएगा, ताकि वे अपने परिवार के साथ रह सकें और कार्यकुशलता बढ़े।
पढ़ाई, दवाई और कमाई की बात करते हैं
राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी पार्टी के चुनावी रुख को लेकर कहा कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार युवाओं का अपार समर्थन मिल रहा है। हम मुद्दों की राजनीति कर रहे हैं रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा और महंगाई पर बात कर रहे हैं। 2005 से बिहार में डबल इंजन की सरकार है, फिर भी न फैक्ट्री खुली, न रोजगार के साधन बने। पलायन चरम पर है और प्रधानमंत्री मंच से कट्टे की बात करते हैं जबकि तेजस्वी नौकरी, सिंचाई, पढ़ाई, दवाई और कमाई की बात करते हैं।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने भी सत्तारूढ़ दलों पर निशाना साधते हुए कहा ये वही लोग हैं जो कहते थे कि इतनी नौकरियां नहीं दी जा सकतीं। 2020 में हमने कर दिखाया। जिन्हें काम करना नहीं आता वे दूसरों के प्रयासों को भी झूठा बताते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
हर घर में रोजगार
वहीं तेजस्वी की बहन और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कट्टे और तलवार की बात करते हैं, यह शर्मनाक है। बिहार की जनता अब तय करेगी कि उसे नफरत फैलाने वाली सरकार चाहिए या रोजगार देने वाला नेता। NDA के पास लालू परिवार को गाली देने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है हर घर में रोजगार, हर परिवार में खुशहाली।
जानें क्या बोले प्रमोद तिवारी
इस बीच दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी राजद और गठबंधन के फैसलों की पुष्टि करते हुए कहा यह हमारा सामूहिक निर्णय है। हमने तारीख और राशि दोनों घोषित कर दी हैं। चुनाव परिणाम 14 दिसंबर को आएंगे और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार की महिलाओं के खातों में 30,000 रुपये जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने किसानों के लिए बोनस और बिजली मुफ्त करने की जो घोषणा की है वह बिहार के ग्रामीण अर्थतंत्र को नया जीवन देगी।
NDA ने किया हमला
बिहार की सियासत में इन घोषणाओं ने नया जोश भर दिया है। तेजस्वी यादव के ये वादे एक ओर किसानों और महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं, वहीं NDA हमलावर रुख अपनाकर उन्होंने साफ कर दिया है कि इस बार का चुनाव रोजगार, विकास और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

