पटना। बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित माधव इंटरनेशनल होटल से TRE, TET, BPSC इंजीनियरिंग और ANM परीक्षाओं में सेटिंग कराने वाले गिरोह के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा का अजय कुमार सिन्हा और समस्तीपुर का उदय झा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये गिरोह अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर पास कराने का दावा करता था।

टोकन मनी लेने की बात कबूल कर चुका

पुलिस जांच में सामने आया है कि TRE परीक्षा के लिए 12-15 लाख, TET के लिए 1-2 लाख, BPSC इंजीनियरिंग के लिए 50-60 लाख और ANM परीक्षा में 4-6 लाख रुपये की डिमांड की जाती थी। दोनों एजेंट अभ्यर्थियों से एडवांस के तौर पर 10-15% राशि और उनके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लेकर नालंदा भेजते थे। इसके बाद मुख्य सरगना काम करता था। अब तक ये गिरोह 23 अभ्यर्थियों से टोकन मनी लेने की बात कबूल कर चुका है।

चेक और हस्ताक्षरित चेक बरामद किए

पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 अभ्यर्थियों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स, विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चेक और हस्ताक्षरित चेक बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे पहले जिन अभ्यर्थियों को पास करा चुके थे, उनकी मिसाल देकर नए छात्रों को टारगेट करते थे। अभ्यर्थियों से दोस्ती करने के लिए सोशल मीडिया, कोचिंग सेंटर्स और खेल मैदान का इस्तेमाल किया जाता था। इस तरह एक चेन सिस्टम बन चुका था।

पुलिस अन्य 4-5 लोगों की तलाश कर रही

सिटी SP (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य 4-5 लोगों की तलाश कर रही है। अब तक 15 से ज्यादा संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। सभी अपराधी फिलहाल फरार हैं और अपने मोबाइल फोन बंद कर अंडरग्राउंड हो गए हैं। पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।

अपने मोबाइल फोन नदी में फेंक दिए

गौरतलब है कि अजय कुमार सिन्हा पहले शिक्षक था और 2015 में धोखाधड़ी के एक मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन नदी में फेंक दिए। पुलिस अब सीडीआर और फाइनेंशियल ट्रेल खंगाल रही है। इस गैंग की पोल खुलने के बाद बिहार के प्रतियोगी परीक्षार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें