पटना। अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क अब बिहार में तेजी से मजबूत हो रहा है। दो दिन पहले भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को मिली धमकी ने इस गैंग की गतिविधियों को फिर सुर्खियों में ला दिया है। नेपाल सीमा से लगे इलाकों में सोशल मीडिया के जरिए शूटर्स की भर्ती की जा रही है। बिहार के युवाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से गैंग में शामिल किया जा रहा है।
ऑनलाइन भर्ती और बाहर ले जाने का तरीका
गैंग में शामिल होने के बाद युवाओं के बैंक खातों में पैसे भेजे जाते हैं। इसके बाद उन्हें काम के नाम पर बिहार से बाहर बुलाया जाता है। भारत व नेपाल सीमा के कई गांव ऐसे हैं जहां से युवक रोजगार की तलाश में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और पंजाब गए लेकिन वहीं बिश्नोई गैंग के संपर्क में आकर उसके लिए काम करने लगे। सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग्स ऑफ बिहार नाम से पेज भी सक्रिय बताया जा रहा है।गैंग से जुड़े बिहार के नामों में शशांक पांडेय, सागर राज और विक्की शामिल हैं। इनका नाम सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग में भी जुड़ चुका है। हाल ही में शशांक पर बेतिया के एक फार्म हाउस में आग लगाने का आरोप लगा है और बताया गया कि वह यहां अपना नेटवर्क तैयार कर रहा है।
बिहार के शूटरों पर क्यों भरोसा?
क्राइम रिपोर्टर चंद्रशेखर के अनुसार सलमान खान के घर फायरिंग जैसी हाई-प्रोफाइल घटना किसी भी शूटर से कराई जा सकती थी लेकिन बिश्नोई गैंग ने सागर राज और विक्की को चुना। इसका मतलब है कि गैंग ने इन दोनों में विशेष विश्वास और क्षमता देखी होगी, जिसके लिए काफी पहले से तैयारी की गई होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


