पटना। त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही दूसरे प्रदेशों से बिहार लौटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ने लगती है। दशहरा, दीपावली और छठ जैसे महापर्वों पर घर लौटने की चाह में लाखों प्रवासी मजदूर, छात्र और नौकरीपेशा लोग ट्रेन व बसों में टिकट के लिए परेशान रहते हैं। ऐसे में इस बार बिहार सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की ओर से 1 सितंबर से त्योहार स्पेशल एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू की जाएगी, जो 30 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

परिवहन विभाग ने इस सेवा के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू कर दी है। यात्री निगम की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि अब यात्रियों को लंबी कतारों और दलालों की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और वे आसानी से अपनी यात्रा की अग्रिम बुकिंग कर पाएंगे।

किन-किन रूटों पर चलेगी बसें

यह विशेष सेवा बिहार के प्रमुख जिला मुख्यालयों से शुरू होगी। पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया से बसें चलाई जाएंगी। इन बसों से दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, कोशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों तक सीधी यात्रा संभव होगी। यानी प्रवासी मजदूरों और छात्रों को इस बार त्योहारों पर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबी जद्दोजहद नहीं करनी होगी।

सुरक्षित और आरामदायक यात्रा

परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि यह पहल यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए की गई है। लंबी दूरी को देखते हुए सभी वाहन एसी और डीलक्स श्रेणी के होंगे। यात्रियों को निजी बसों या ऊंचे किराये वाले वाहनों की तुलना में बेहतर सुविधा और भरोसा मिलेगा।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

यात्रियों की सुविधा के लिए निगम ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-345-7251 जारी किया है। इस पर कॉल कर समय-सारणी, टिकट बुकिंग और अन्य जरूरी जानकारी ली जा सकती है।

https://lalluram.com/jdu-yuva-meeting-sasaram-organization-strengthening

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें