पटना. बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने मंगलवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। मिश्रा के राजनीति में आने को लेकर काफ़ी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन्हें आज उन्होंने विराम दे दिया।

भाजपा में शामिल होने के बाद आनंद मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मेरा लक्ष्य हमेशा से यही रहा है कि आईपीएस छोड़ने के बाद, मैं एक बेहतर बिहार के निर्माण में योगदान दूं, विशेषकर अपने बक्सर निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करूं।”

उन्होंने ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न से प्रेरित हूं और चाहता हूं कि बिहार भी उस विकास यात्रा का मज़बूत हिस्सा बने।”

बक्सर से चुनाव लड़ने के संकेत

हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की, लेकिन उनके बयानों से यह संकेत स्पष्ट है कि वे बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर आगामी चुनाव में किस्मत आज़मा सकते हैं।

गौरतलब है कि आनंद मिश्रा की प्रशासनिक छवि और युवाओं के बीच लोकप्रियता को भाजपा आगामी चुनाव में भुनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

आनंद मिश्रा का परिचयआनंद मिश्रा एक जांबाज़ और लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने बिहार में विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवा दी है और कई बार अपने सख़्त एक्शन और ईमानदारी के लिए सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली थी।