गया. बिहार के गया जिले से एक बेहद मार्मिक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक तरफ बेटी की डोली घर से निकली, तो दूसरी तरफ पिता की अर्थी उठी. पिता अपनी बेटी की विदाई का गम बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी मौत हो गई.

पूरी घटना गया जिले के बोधगया प्रखंड के जैतिया गांव में हुई. सिद्धनाथ सिंह की बेटी की शादी थी. शादी धूमधाम से हुई, लेकिन बेटी की विदाई के बाद सिद्धनाथ सिंह को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया.

धूमधाम से बेटी की विदाई के बाद पिता हुए बेहोश

जानकारी के अनुसार, जैतिया गांव निवासी सिद्धनाथ सिंह की बेटी की शादी धूमधाम से संपन्न हुई थी. पूरे गांव ने शादी में हिस्सा लिया और बेटी को शुभकामनाएं देकर विदा किया गया. लेकिन जैसे ही बेटी की विदाई हुई, सिद्धनाथ सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े.

हार्ट अटैक से हुई पिता की मौत

परिजन आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा था. बेटी की विदाई के बाद पिता की मौत से घर में खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया.

गांव में पसरा मातम

जहां कुछ ही घंटे पहले ढोल-नगाड़ों की आवाजें गूंज रही थीं, वहीं अब चारों तरफ रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. परिजन और गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि सिद्धनाथ सिंह अपनी बेटी से बेहद स्नेह रखते थे और उसकी विदाई के समय काफी भावुक हो गए थे. शायद यही भावनात्मक आघात उनके लिए घातक साबित हुआ.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन