Vande Bharat Express: चुनावी साल में बिहार को लगातार नई रेल सुविधाओं का तोहफा मिल रहा है। अब मुंगेर जिले के जमालपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है। 16 अगस्त को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री व मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।
17 अगस्त से नियमित संचालन
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मुताबिक, भागलपुर–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब जमालपुर तक किया गया है। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी। उद्घाटन के बाद 17 अगस्त से इसका नियमित संचालन शुरू होगा। नई सेवा से जमालपुर से हावड़ा की यात्रा महज 6.5 घंटे में पूरी हो जाएगी, जबकि फिलहाल कविगुरु एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यही दूरी तय करने में 9–10 घंटे लगते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल
पूर्व रेलवे ने 22309 हावड़ा–जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का समय सारणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेन सुबह 7:45 बजे हावड़ा से खुलेगी और बोलपुर 9:03 बजे, रामपुरहाट 10:28 बजे, सुक्क 11:28 बजे, भागलपुर 1:15 बजे पहुंचकर दोपहर 2:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वहीं, 22310 जमालपुर–हावड़ा वंदे भारत रात 10:05 बजे जमालपुर से रवाना होगी, जो भागलपुर 10:35 बजे, सुक्क रात 12:25 बजे, रामपुरहाट 1:30 बजे, बोलपुर 2:55 बजे पहुंचकर सुबह 5:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे और यह अत्याधुनिक व आरामदायक सुविधाओं से लैस होगी, जिससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुखद सफर का अनुभव मिलेगा।
न्यूनतम किराया 1,290 रुपये तय
किराए की बात करें तो एसी चेयर कार का न्यूनतम किराया 1,290 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2,335 रुपये तय किया गया है। इस नई सुविधा से जमालपुर, मुंगेर और आसपास के यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का बेहतर विकल्प मिलेगा।
ये भी पढ़ें- पूर्णिया सिविल कोर्ट में भारी बवाल, पति-पत्नी के बीच हुई जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें