कुंदन कुमार, पटना. Union Budget 2025-26: केंद्रीय बजट में बिहार में अमृत भारत, वंदे भारत ट्रेनों और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसमें पटना को दो अमृत भारत, चार वंदे भारत और 150 इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी 2025-26 रेल बजट में राज्य को 8 वंदे भारत और 400 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी.
EV को प्रमोट कर रही केंद्र सरकार
वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहन को प्रमोट कर रही है. बिहार में ज्यादा से ज्यादा बस के चार्जिंग स्टेशन बने इसको लेकर भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया है, जो राशि केंद्र सरकार बिहार सरकार को देगी. पटना में बसों का परिचालन डेढ़ सौ किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा. इससे हर दिन करीब 12,000 यात्री सफर कर सकेंगे.
यह सभी बस इलेक्ट्रिक बस होंगी. इसके अलावा पीएम ई बस योजना के तहत पूर्णिया, गया, बिहार शरीफ, मुजफ्फरपुर और दरभंगा को 50-50 इलेक्ट्रिक बस मिलेगी. इसके लिए केंद्रीय बजट में राशि दी गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, रोजगार समेत कई एलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें