कुंदन कुमार/पटना: पटना जंक्शन के 5 किलोमीटर के दायरे में अब निगरानी के लिए कमांड सेंटर बनाने का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है. दरअसल, पटना जंक्शन के 5 किलोमीटर के चारों तरफ निगरानी के लिए नए कमांड कंट्रोल की स्थापना होगी. मल्टी मॉडल के नए कमांड कंट्रोल सेंटर बनेगा और इसमें बाउंसरों की तैनाती की जाएगी.
बदलाव करने की बनी योजना
राजधानी पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले यह बड़ी कवायद देखने को मिल रहा है. मेट्रो ट्रेन शुरू करने से पहले पटना जंक्शन के इलाके को व्यवस्थित करने की कवायद हो रही है. 2 महीने पहले ही इलाके का सर्वे किया गया था और इसके बाद पूरी व्यवस्था में बदलाव करने की योजना बनी. स्टेशन गोलंबर को तोड़कर इसे छोटा किया जाना भी इसी कड़ी का हिस्सा है.
यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा
पटना जंक्शन के सामने वाली सड़कों का ट्रैफिक जोन और अवैध वेंडिंग से निपटने की बड़ी चुनौती है. इसके लिए नए कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना मल्टी मॉडल में होगी. स्टेशन के सामने सब वे को कुछ बेहतर करने की दिशा में कई स्तर पर प्लानिंग को मूर्त रूप दिया जा रहा है. पुराने मल्टी लेवल पार्किंग को भी सब वे से जोड़ा जाएगा, जिससे कि यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

