Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन पर नीतीश सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। 9 अगस्त को पूरे बिहार में महिलाएं सरकारी बसों में बिना किराया दिए सफर कर सकेंगी। इससे बहनें अपने भाइयों के पास आसानी से पहुंचकर राखी बांध सकेंगी और त्योहार को धूमधाम से मना पाएंगी।

सभी रूट, सभी श्रेणी की बसें फ्री

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के अनुसार यह सुविधा साधारण, डीलक्स और वोल्वो सभी श्रेणी की बसों पर लागू होगी। राजधानी पटना की पिंक बस सेवा (जो सगुना मोड़ से गांधी मैदान और गांधी मैदान से एम्स के बीच चलती है) में भी महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी।

भीड़ के लिए अतिरिक्त बसें तैयार

निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि, इस पहल का मकसद भाई-बहन के रिश्ते को सम्मान देना और महिलाओं को त्योहार के दिन सुरक्षित व आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना है। भीड़ को देखते हुए निगम अतिरिक्त बसें भी चलाएगा, ताकि किसी को परेशानी न हो।

ड्राइवर और कंडक्टर को विशेष हिदायत

बस चालकों और परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे महिला यात्रियों का विशेष ध्यान रखें और योजना का सख्ती से पालन करें। निगम ने अपील की है कि महिलाएं इस सुविधा का लाभ लें और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें।

हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। सरकार का यह फैसला न सिर्फ महिलाओं की यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि त्योहार के महत्व को भी और गहरा करेगा।

ये भी पढ़ें- यूपी में राम मंदिर बनने के बाद अब बिहार के इतिहास में जुड़ेगा एक और अध्याय, अमित शाह करेंगे मां जानकी मंदिर का शिलान्यास, NDA के कई सांसद रहेंगे मौजूद