Bihar News: बिहार सरकार ने 5 वर्षों से प्रोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे 90 बीएओ (प्रखंड कृषि अधिकारियों) को प्रोन्नति दे दी है. प्रोन्नत हुए बीएओ बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा- कोटि-1 (शष्य) के अधिकारियों को अब अनुमंडल कृषि अधिकारी/उप परियोजना निदेशक (आत्मा) एवं सहायक निदेशक शष्य के अतिरिक्त समक्ष स्तर में प्रोन्नति दी गई है. अब इन्हें वेतन स्तर-9 में सम्मिलित किया गया है.

37 खान निरीक्षकों का किया तबादला

बिहार सरकार ने 37 खान निरीक्षकों का तबादला किया है. खान एवं भूतत्व विभाग ने गुरुवार को तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना जिला खनन कार्यालय में कार्यरत प्रीतम कुमार का रोहतास, सैयद फरहीन का समस्तीपुर, शहबाज अहमद का सुपौल और अमेया कुमारी का कटिहार जिला खनन कार्यालय में तबादला किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री मदन साहनी ने प्रशांत किशोर को लेकर कह दी ये बड़ी बात