कुंदन कुमार, पटना। बिहार सरकार ने तीन प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, अब इन नेताओं को वाई कैटेगरी सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह फैसला राज्य सुरक्षा समिति की 1 अगस्त 2025 को हुई बैठक में लिया गया था। समिति ने विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण की समीक्षा करते हुए दो सांसदों और एक विधायक की सुरक्षा को वाई कैटेगरी में अपग्रेड करने की अनुशंसा की थी।
इन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा

जिन नेताओं को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है, उनमें दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राजेश कुमार और लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी का नाम शामिल है। शांभवी, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी भी हैं।
पक्ष और विपक्ष, दोनों खेमों की बढ़ी सुरक्षा
सरकार के इस फैसले के बाद इन नेताओं को अब और अधिक सुरक्षा बल मुहैया कराया जाएगा। खास बात यह है कि सुरक्षा बढ़ाने की इस सूची में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों खेमों के नेता शामिल हैं। सरकार का मानना है कि मौजूदा हालात में इन नेताओं की सुरक्षा को और मजबूत करना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें- ‘उन्होंने एयरपोर्ट पर लगे मार्बल में जरूर देखा होगा अपना चेहरा’, जदयू नेता नीरज कुमार का प्रियंका गांधी पर बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें