कुंदन कुमार/पटना: बिहार में हर खेत को अपनी योजना के तहत फ्री बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है. राज्य के किसानों को आवेदन करने की मोहलत बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इस योजना के तहत आवेदन फरवरी माह तक ही ली जा रही थी, लेकिन अब मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के आदेश के बाद संबंधित पोर्टल पर किसान जून महीने तक हर खेत को अपनी योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

योजना का किया गया समीक्षा 

साथ ही अब पेयजल कनेक्शन के लिए राज्य सरकार एक ऐप बनाएगी. लोग अब ऑनलाइन भी पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे. यह ऐप बहुत जल्द ही राज्य सरकार द्वारा शुरू कर दिया जाएगा. कल सचिवालय के मुख्य सभागार में सचिव अमृतलाल मीणा ने कई जिले के डीएम के साथ-साथ अधिकारियों के साथ भी बैठक की है. इस दौरान पेयजल कनेक्शन, हर खेत को पानी योजना के तहत मुफ्त बिजली के साथ-साथ छत पर सोलर प्लांट लगाने की योजना का भी समीक्षा किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में दो जगहों पर मरी हुई मुर्गियों में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, पशु पालन विभाग हुआ अलर्ट