कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल बिहार और यूपी के लोगों को झूठ बोलकर वोट लेने के लिए पैर पड़ा करते थे और कोरोना के समय में सब लोगों को खदेड़ने का काम किया, लेकिन अब समय आ गया है. बिहार और यूपी के लोगों ने कमर कस लिया है कि देश के सबसे झूठे व्यक्ति को दिल्ली से खदेड़ कर बाहर कर देंगे. 

‘2025 में इनका सफाया तय है’

वहीं, राहुल गांधी द्वारा केजरीवाल पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं. वह तुरंत भूल जाते हैं. उन्होंने कहा था कि आलू से सोना निकलेंगे और जलेबी का फैक्ट्री बैठायेंगे. यह लोग विदेशी लोग हैं और हिंदुस्तान के पैसे को लूटकर विदेश ले जाएंगे. वहीं, बिहार में एनकाउंटर पर राजद द्वारा सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि आरजेडी में अपराधी का जमावड़ा है. वह सवाल नहीं उठाएंगे, तो कौन उठाएगा? एक-एक अपराधी का एनकाउंटर होना चाहिए. वहीं, राजद के चूड़ा-दही भोज में कांग्रेस को न्योता नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि लालू यादव अब सिमटते जा रहे हैं. इनका जनाधार खत्म होते जा रहा है और 2025 में इनका सफाया तय है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: एक पुरुष के लिए उलझ पड़ी 2 पत्नियां, बोली- ‘ये मेरा पति है, नहीं ये मेरा है’