कुंदन कुमार/पटना: केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा 2025 विधानसभा चुनाव में कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी हमारे साथ मजबूती से एक साथ खड़े हैं. यह मजबूती एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिख रही है. उन्होंने कहा कि मांझी जी हमारे साथ है और आगे भी रहेंगे.
‘बिहार में एनडीए मजबूत है’
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए घटक दल में 5 दल है और पांचों दल हम लोग एक साथ मिलकर सभी विधानसभा क्षेत्र में बैठक भी कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बना रहे हैं, ऐसे में कहीं भी कोई दरार दलों के बीच में नहीं है, जहां तक सीट शेयरिंग की बात है. समय से सब कुछ हो जाएगा. फिलहाल, बिहार में एनडीए मजबूत है, एकजुट है और एक जुट होकर हम लोग चुनावी मैदान में जाने की रणनीति बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसा, पेट्रोल टैंकर ने रिटायर्ड इंजीनियर समेत 2 को कुचला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें