कुंदन कुमार, पटना। चुनाव से पहले राजनेताओं के सुरक्षा में फेरबदल की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाकर Y प्लस कर दी गई है, जबकि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटाकर Y श्रेणी कर दी गई है। गृह विभाग में फैसला राज्य सुरक्षा समिति के अनुशंसा पर लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चुनावी दौरे के दौरान संभावित खतरे को देखते हुए दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
नेताओं की सुरक्षा में फेरबदल
बता दें कि बीते अगस्त महीने में भी गृह विभाग में कई नेताओं की सुरक्षा बदली थी, उस समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को Z प्लस नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा जबकि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ,अररिया सांसद प्रदीप कुमार और विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y प्लस की सुरक्षा दी गई थी और एमएलसी नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।
इस बीच चुनाव से पहले एक बार फिर से नेताओं की सुरक्षा में फेरबदल किया गया है। पप्पू यादव की सुरक्षा घटाई गई है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Y प्लस और Y सुरक्षा श्रेणी में अंतर
Y प्लस सुरक्षा के तहत कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसमें दो पीएसओ, दो से चार कमांडो और बाकी अन्य पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। इसके मुकाबले, Y श्रेणी सुरक्षा में लगभग 8 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं, जिनमें एक-दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। यह व्यवस्था VIP सुरक्षा को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के लिए बनाई गई है।
ये भी पढ़ें- सीएम के कार्यक्रम में मुखिया और महिला सिपाही का मोबाइल ले उड़े उचक्के, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें