
Cricketer Mohammad Izhar: बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले युवा क्रिकेटर मोहम्मद इजहार का चयन IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए नेट बॉलर के रूप में हुआ है. इजहार जिले के वीरपुर के रहने वाले हैं. नेट बॉलर के रूप में चयन होने पर मोहम्मद इजहार के घर समेत पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. मोहम्मद इजहार के नेट बॉलर के रूप में चयन होने पर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, मैं इजहार को क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई देता हूं. हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी इसी तरह खेलते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे.
मोहम्मद इजहार का होगा सम्मान
मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने आगे कहा कि, सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी का खेल पर इतना ध्यान है, वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं कि जूनून के साथ खिलाड़ी लगे रहते हैं. जो-जो खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं. सबकों सम्मानित किया जा रहा है. हम मोहम्मद इजहार को शुभकामनाएं देते हैं जब वह वापस आएंगे तो हम उन्हें सम्मानित करेंगे.
‘बचपन से था क्रिकेट खेलने का शौक’
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चुने गए मोहम्मद इजहार के चाचा का कहना है कि, परिवार और समाज में बेहद खुशी है. इजहार को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. हम लोगों के बहुत मना करने पर भी वो नहीं मानता था. इसी चक्कर में उसने किशंनगज में पढ़ने के लिए कहा. किशंनगज में उसने पढ़ाई भी की और क्रिकेट भी खेला. उसके बाद कहीं भी मैच होता था तो इसको बुलाया जाता था.
‘देश के लिए खेलेगा इजहार’
चाचा ने आगे कहा कि, 2019-20 में स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ. उसके बाद परिवार के सभी लोग उसका सपोर्ट करने लगे. उसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. हमें उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाएगा, देश के लिए खेलेगा और हमें गौरवान्वित करेगा.
बता दें कि मोहम्मद इजहार अंडर-23 टीम के नियमित खिलाड़ी खिलाड़ी हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने अपनी खास जगह बनाई है. मोहम्मद इजहार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और जिला क्रिकेट संघ को दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें