![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Governor of Bihar in Mahakumbh: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कल गुरुवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचे, जहां योगी सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया. योगी सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उन्हें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रबंधों से अवगत कराया.उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से जानकारी दी.
महाकुंभ को बताया भारतीय संस्कृति का पर्व
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ की अलौकिक अनुभूति को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि, महाकुंभ भारत का केवल प्रतीक ही नहीं है, बल्कि यह उसको अपने आप में समावेश करने वाला है. भारत की जो सार्वभौमिक और समावेशी संस्कृति है, उसी का संगम नाम है. इसमें विविधता के लिए सम्मान भी है और स्वीकार्यता भी है. यही भारतीय संस्कृति है और इसी का यह पर्व है.
40 करोड़ श्रद्धालु कर चुके संगम स्नान
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ संगम में आस्था की डुबकी जारी है. 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे. कल गुरुवार से यूपी संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के तरफ से विद्वतकुंभ का आयोजन किया गया है. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई बड़े कलाकार शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, आंदोलन में 1984 से थे सक्रिय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें