कुंदन कुमार/पटना। बिहार सरकार ने मंगलवार देर शाम मंत्रियों के निज सचिव की नियुक्ति दे दी। गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी तक कुल 10 मंत्रियों को सरकार ने निजी सचिवों के आदेश जारी कर दिए है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए साफ कर दिया कि ये नियुक्तियां पूरी तरह अस्थायी हैं और किसी भी समय वापस ली जा सकती हैं।
शैलेंद्र कुमार ओझा की नियुक्ति सबसे ज्यादा चर्चा में
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निजी सचिव के रूप में शैलेंद्र कुमार ओझा की नियुक्ति सबसे ज्यादा चर्चा में है। ओझा लंबे समय तक पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ काम कर चुके हैं इसलिए उन्हें इस नई जिम्मेदारी को संभालने के लिए अनुभवी माना जा रहा है। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को वीरेंद्र कुमार, जबकि संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को रजनीकांत चौधरी निजी सचिव के रूप में मिले है।
इन मंत्रियों को भी मिले निज सचिव
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ अखिलेश कुमार, और कृषि मंत्री रामकृपाल यादव के साथ रणधीर कुमार को तैनात किया गया है। वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के नए निजी सचिव सलिल शंकर बनाए गए हैं, जिन्हें विभाग के कामकाज की बारीकियों का अच्छा अनुभव माना जाता है।
सात अलग विभागों में नई तैनाती
श्रम संसाधन मंत्री संजय टाइगर को बलराम सिंह, पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश को दिनेश प्रसाद सिंह और आपदा प्रबंधन मंत्री श्रीनारायण प्रसाद को अमित कुमार निजी सचिव के रूप में मिलेंगे। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के लिए उत्कर्ष की नियुक्ति की गई है। अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि मंत्री पद छोड़ते ही या सचिव पद से हटाए जाने पर इन निजी सचिवों की सेवा स्वतः समाप्त हो जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


