Bihar New CM: बिहार में आज बड़े फैसलों का दिन है। राजधानी पटना में आज सुबह से ही राजनीतिक हलचल तेज है। नेताओं और अधिकारियों को फोन घिन घिना रहे हैं। हलचल नई बिहार सरकार के गठन (Bihar Govt Formation) को लेकर है। आज दिनभर में 3 बड़ी बैठकें होनी है। पहले जदयू (JDU), इसके बाद बीजेपी (BJP) और फिर अंत में एनडीए (NDA) विधायक दल की बैठक होनी है। इसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सीएम फेस और मंत्रिमंडल के चेहर पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही यह भी साफ होगा कि डिप्टी सीएम कौन होंगे? इसके बाद 20 नवंबर को 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री का शपथग्रहण।

बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया आज अपने अहम मोड़ पर पहुंच गई है. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य पटना पहुंच चुके हैं। उनके साथ साध्वी निरंजन ज्योति भी पटना पहुंची हैं। दोनों नेता आज बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में मौजूद रहेंगे। केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा की ओर से पर्यवेक्षक और साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

आज दिनभर की बड़ी बैठकें

सुबह 11 बजे– जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. इसमें जेडीयू विधायक दल नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुनेगा।

11:30 बजे– बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी। यहां बीजेपी विधायक दल अपना नेता चुनेगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य और सह पर्यवेक्षक साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहेंगी।

3:30 बजे- एनडीए विधानमंडल दल की बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी। इसमें एनडीए के सभी 5 सहयोगी दलों के विधायक नीतीश कुमार को नेता चुनेंगे।

 एनडीए नेता चुने जाने के बाद की प्रक्रिया

बीजेपी और जेडीयू विधानमंडल दल की आज अलग–अलग बैठकें बुलाई गई हैं। दोनों दलों की बैठक के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक भी आज ही होगी। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार एनडीए के नेता चुने जाने के बाद राजभवन जाएंगे। वे मौजूदा मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नीतीश कैबिनेट ने दो दिन पहले ही 17वीं विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का फैसला किया था, जो आज प्रभावी होगा. राज्यपाल द्वारा बुलावे के बाद शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम चरण में होंगी।

20 नवंबर को सरकार का शपथ ग्रहण

पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. सुबह 11 बजे के बाद समारोह शुरू होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम और लगभग 20 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, अधिकतम 36 मंत्री पदों की सीमा में कुछ पद भविष्य के लिए खाली रखे जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार की शाम को गांधी मैदान पहुंकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही समारोह में अति विशिष्ट व्यक्तियों, नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं बड़ी संख्या में पहुंचने वाले आगंतुकों के बैठने की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था आदि की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को पदाधिकारियों ने दी। उन्होंने इस मौके पर कई जरूरी निर्देश भी दिए।

गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया

 शपथ समारोह के लिए गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में जोनल पदाधिकारी, बड़ी संख्या में दंडाधिकारी आदि के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। गुरुवार को शपथ ग्रहण के दौरान गांधी मैदान की ओर सामान्य सवारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से एक हजार से अधिक वीवीआईपी-वीआईपी मेहमानों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी के अनुसार तैयारियां भी की जा रही है। गेट संख्या एक के आगे मैदान में दाहिनी ओर मुख्य मंच बनाया जा रहा है। मंच के आगे चार स्तरों में बैरिकेडिंग भी की जा रही है। शुरू के लगभग 20 मीटर के हिस्से को खाली रखा गया है। इसके बाद वीआईपी-वीवीआईपी के लिए कुर्सी लगाई जा रही है। नए चुने गए विधायकों के अलावा दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री आदि रहेंगे। इसके बाद भी दो तीन लेयर में पार्टी के नेता, अधिकारी, मीडियाकर्मी और उसके बाद राज्यभर से आनेवाले समर्थक आदि रहेंगे।

BJP के यह नेता बन सकते हैं मंत्री

भाजपा की तरफ से अधिकांश मौजूदा मंत्रियों को दोबारा मौका मिलने की संभावना है। पार्टी तीन से चार नए चेहरों को शामिल कर सकती है। जिन मंत्रियों को दोबारा जगह दी जा सकती है उनमें सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, विजय कुमार सिन्हा, नीतीश मिश्रा, रेनू देवी, जिबेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, जनक राम, हरि साहनी, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, संतोष कुमार सिंह और सुनील कुमार शामिल हैं जबकि नए चेहरों में राणा रणधीर, गायत्री देवी और विजय कुमार खेमका को जगह मिल सकती है।

जदयू के इन नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा

मुख्यमंत्री के अलावा जद(यू) के जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है, उनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, लेसी सिंह, शीला मंडल, मदन सहनी, रत्नेश सदा, मोहम्मद जामा खान, जयंत राज, उमेश सिंह कुशवाहा और अशोक चौधरी शामिल हैं।

नये चेहरों को भी मिल सकती है जगह

नए चेहरों में राहुल कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, कलाधर प्रसाद मंडल और पन्ना लाल सिंह पटेल के नामों पर विचार किया जा रहा है।

बिहार के नतीजे

बता दें कि बिहार में हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में राजग ने 243 सीट में से 202 पर जीत हासिल की है। BJP 89, JDU 85, LJPRV 19, HAM 5, RLM 4, RJD 25, Congress 6, AIMIM 5 और अन्य ने 5 सीटें जीती हैं। BJP 20.08%, JDU 19.258%, LJPR 4.97%,  RJD 23%, Congress 8.71%, AIMIM 1.85%, BSP 1.62% वोट शेयर मिला है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m