कुंदन कुमार/पटना: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन. 1 के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार के स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. बिहार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अभी तक कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है, फिर भी हम लोग स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं. हमारे यहां एसओपी गाइडलाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है.
खास गाइडलाइन जारी
दरअसल, देश में कोरोना मरीजों की तादाद बुधवार को 350 पार कर जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की पहली नजर है और देश के दूसरे राज्यों की स्थिति का गहराई से आकलन किया जा रहा है. बुधवार को भारत सरकार की आपातकालीन बैठक के बाद राज्यों के लिए खास गाइडलाइन जारी होने की संभावना है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आपको बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग की नजर इसी पर टिकी हुई है, फिलहाल बिहार सरकार का यह दावा है कि यहां लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग पूरे अलर्ट मोड में है और यहां पर कोरोना से लड़ने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर गाइडलाइन और एसओ पी भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें