अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह स्थल बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बेगूसराय के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ने झंडोतोलन कर इस दिन को खास बनाया. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित गणमान्य लोगों के अलावा बुद्धिजीवी और जिला भर के हजारों लोग गांधी स्टेडियम मे मौजूद थे.

लोगों को दी बधाई 

इस अवसर पर मंगल पाण्डेय ने आज के इस खास दिन के लिए लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1950 को अपना संविधान मिला था. आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है, क्यूंकि आज ही के दिन भारत विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप मे स्थापित हुआ था. हम लोगों की सोच है की सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नजरिया से हम लोग काम करते है.

‘युवकों को मिल रहा नौकरी का अवसर’

वहीं, उन्होंने कहा कि हम सभी क्षेत्रों और वर्गों को लेकर आगे बढ़ रहे है. आज के युवा को आगे बढ़ाने, रोजगार और कौशल के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर राज्य के बेरोजगार युवकों को नौकरी का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है. इस मौके पर मंगल पाण्डेय ने बढ़ते बिहार को लेकर खूब चर्चा की. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में पुलिस ने उखाड़ दिया दरवाजा, फिर…