पटना। बिहार में मानसून का प्रभाव अब जानलेवा होता जा रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर बिहार के 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर 100 मिमी से अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पटना समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 70-100 मिमी तक वर्षा हो सकती है। बाकी के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं। बेतिया, गोपालगंज, सुपौल, रोहतास, छपरा, शिवहर और बगहा में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। राजधानी पटना में भी लगातार दूसरे दिन धूप नहीं निकली। तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही।
बेतिया में सड़कों पर 3 फीट पानी
बेतिया में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। बारिश के बाद कई सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। कई मोहल्लों में जलजमाव के कारण घरों में पानी घुस गया। 100 से अधिक बिजली के पोल उखड़ गए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। गोपालगंज में लाइन बाजार हॉल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और मरीज की जान बचाई। वहीं, एक नहर का बांध टूटने से खेतों में पानी भर गया है।
आकाशीय बिजली से 9 की मौत
प्रदेश में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की जान चली गई। इनमें जहानाबाद में 3, बेतिया में 2, जबकि नालंदा, खगड़िया, किशनगंज और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। सहरसा में तेज आंधी से पेड़ गिरने से एक वार्ड पार्षद की जान चली गई। रोहतास में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां 15 मकान गिर गए। सुपौल में थानों के बैरक और दरोगा के चैंबर में पानी घुस गया है। छपरा में बिजली 12 घंटे से अधिक समय तक गुल रही। शिवहर में घरों की छतें गिर गईं और बक्सर में बिजली गिरने से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई।
बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के ऊपर से मानसून टर्फ लाइन गुजर रही है, जिसे बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। इसके कारण पूरे राज्य में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चल रही हैं। यह सिलसिला 8 अक्टूबर तक जारी रह सकता है।
निचले इलाकों पर विशेष निगरानी
रेड अलर्ट वाले जिलों में जलभराव, नदी-नालों में उफान और फसल नुकसान की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। निचले इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की गई है।
आज भी भारी बारिश की आशंका
पटना में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम रहा। हवा में 85% से अधिक नमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में यहां मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें